One line Sanskrit slokas with meaning in Hindi For Students/छोटे संस्कृत स्लोक हिन्दी अर्थ सहित 

One line Sanskrit slokas with meaning in Hindi for students,छोटे संस्कृत श्लोक one line, short Sanskrit Quotes with meaning in Hindi, Sanskrit Short slokas, Sanskrit shlokas with meaning

Here are mention some One line Sanskrit slokas with meaning in Hindi for students, छोटे संस्कृत श्लोक one line, short Sanskrit Quotes with meaning in Hindi, Sanskrit Short slokas, Sanskrit shlokas with meaning.

संतोषवत न किमपि सुखं अस्ति। 

Hindi Translation:

संतोष के समान कोई सुख नहीं है। 

आपत्सु स्नेहसंयुक्त्तं मित्रं। 

Hindi Translation:

विपत्ति के समय भी स्नेह रखने वाला ही मित्र है। 

सत्यमेव जयते। 

Hindi Translation:

सत्य अपने आप विजय प्राप्त करती है। 

अलब्धलाभो नालसस्य। 

Hindi Translation:

आलसी को कुछ भी प्राप्त नहीं होता। 

स्वभावो दुरतिक्रमः। 

Hindi Translation:

स्वभाव का अतिक्रमण  कठिन है। 

सेवाधर्मः परमगहनो। 

Hindi Translation:

सेवाधर्म बड़ा कठिन धर्म है। 

short Sanskrit Quotes with meaning in Hindi

यद् भविष्यो विनश्यति। 

Hindi Translation:

जो होगा देखा जाएगा कहने वाले नष्ट हो जाते है। 

Sanskrit shlokas with meaning 

अतितृष्णा न कर्तव्या, तृष्णां नैव परित्यजेत। 

Hindi Translation:

लोभ तो स्वाभाविक है, किन्तु अतिशय  लोभ मनुष्य का सर्वनाश कर देता है। 

मौंन सर्व थेसाधकं। 

Hindi Translation:

वाचालता विनाशक है, मौन में बड़े गुण हैं। 

परिश्रमस्य फलं मधुरं भवति। 

Hindi Translation:

परिश्रम का फल मीठा होता है। 

चिरनिरुपणीयो हि व्यक्तिस्वभावः। 

Hindi Translation:

व्यक्ति का स्वभाव बहुत समय के बाद पहचाना जाता है। 

ज्ञात्वापि दोषमेव करोति लोकः। 

Hindi Translation:

दोष को जानकर भी लोग दोष ही करते हैं। 

दैवेन देयमिति कापुरुषा वदन्ति 

Hindi Translation:

दैव हि सब कुछ देता है एसा कायर लोग कहते हैं ।

हस्तस्य भूषणं दानम् 

Hindi Translation:

दान हाथ का भूषण है ।

दीयमानं हि नापैति भूय एवाभिवर्तते 

Hindi Translation:

जो दिया जाता है वह कम नहीं होता बल्कि बढता है ।

One line Sanskrit slokas with meaning

गृहेऽपि पज्चेन्द्रियनिग्रहः तपः 

Hindi Translation:

घर में रहकर पाँचों इन्द्रियों को वशमें रखना तप है ।

जननी जन्मभूमुश्च स्वर्गादपि गरीयसी 

Hindi Translation:

जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी श्रेष्ठ है ।

कृतज्ञः सर्वलोकेषु पूज्यो भवति सर्वदा 

Hindi Translation:

कृतज्ञ मानवी सर्वदा सर्व लोगों में पूजा जाता है ।

उपायेन हि यच्छक्यं तन्न शक्यं पराक्रमैः 

Hindi Translation:

जो काम उपाय से हो शकता है वह पराक्रम से नहीं होता ।

नोपकारात् परो धर्मो नापकारादधं परम्

Hindi Translation:

उपकार जैसा दूसरा कोई धर्म नहीं; अपकार जैसा दूसरा पाप नहीं ।

कुर्वाणो नावसीदति 

Hindi Translation:

कुछ न कुछ काम करनेवाला नाश नहीं होता ।

Sanskrit Short slokas

उद्यमे नावसीदति 

Hindi Translation:

उद्यम करनेवाला नाश नहीं होता ।

मौनं सर्वार्थसाधनम् 

Hindi Translation:

मौन यह सर्व कार्य का साधक है ।

कुलं शीलेन रक्ष्यते 

Hindi Translation:

शील से कुल की रक्षा होती है ।

सर्वे मित्राणि समृध्दिकाले 

Hindi Translation:

समृद्धि काल में सब मित्र बनते हैं ।

न मातुः परदैवतम् 

Hindi Translation:

माँ से बढकर कोई देव नहीं है ।

Sanskrit Short slokas with meaning

कुपुत्रो जायेत क्वचिदपि कुमाता न भवति 


Hindi Translation:

पुत्र कुपुत्र होता है लेकिन माता कभी कुमाता नहीं होती ।

गुरुणामेव सर्वेषां माता गुरुतरा स्मृता

Hindi Translation:

सब गुरु में माता को सर्वश्रेष्ठ गुरु माना गया है ।

मनः शीघ्रतरं बातात्

Hindi Translation:

मन वायु से भी अधिक गतिशील है ।

मन एव मनुष्याणां कारणं बन्धमोक्षयोः

Hindi Translation:

मन हि मानव के बंधन और मोक्ष का कारण है ।

भाग्यं फ़लति सर्वत्र न विद्या न च पौरुषम्

Hindi Translation:

भाग्य हि फ़ल देता है, विद्या या पौरुष नहीं ।

चराति चरतो भगः

Hindi Translation:

चलेनेवाले का भाग्य चलता है ।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post