मित्रता पर हिंदी निबंध/ Essay on Friendship in Hindi
Here are short essay on friendship in Hindi, Essay on Friendship in Hindi, 10 line essay in Hindi for friendship, 10 lines on friendship in Hindi.
10 lines on friendship in Hindi
1. निःस्वार्थः भाव से परस्पर स्नेह करने को मित्रता कहते हैं।
2. मनुष्य सामाजिक प्राणी है, वह चाहता है कि उसका कोई मित्र अवश्य हो, जिसे वह अपने दुःख और सुख की बातें बता सके।
3. अतएव मित्र की आवश्यकता होती है।
4. मित्र का निर्णय सावधानी से करना चाहिए।
5. मित्र ऐसा होना चाहिए कि जो स्वार्थी न हो, वंचक न हो, दुर्जन न हो।
6. सच्चा मित्र वह है, जो बड़ी विपत्ति में भी साथ न छोड़े।
7. दुःख में अपने मित्र का साथ दे और सुख में सुखी हो।
8. सदा सज्जन से मित्रता करनी चाहिए, दुर्जन से नहीं।
9. दुर्जन से मित्रता दुःखदायी होती है।
10. मित्र का कर्तव्य है कि वह अपने मित्र के दुःख में दुःखी हो, उसे उत्तम सम्मति दे, उसे कुमार्ग से बचावे और सदा सन्मार्ग पर लावे।
Post a Comment
please do not enter any spam link in the comment box.