Sanskrit Slokas with meaning in Hindi/संस्कृत श्लोक हिंदी अर्थ सहित 

Sanskrit Slokas with meaning in Hindi/संस्कृत श्लोक हिंदी अर्थ सहित

संस्कृत श्लोक हिंदी अर्थ सहित 


पितृभिः ताड़ितः पुत्रः शिष्यस्तु गुरुशिक्षितः। 
धनाहतं स्वर्ण च  जायते जनमण्डनम्।।

Transliteration:

Pitribhiḥ Tāḍitaḥ Putraḥ Śiṣyastu Guruśikṣitaḥ.
Dhanāhataṁ Svarṇa Ca Jāyate Janamaṇḍanaṁ.


हिंदी अर्थ: 

पिता द्वारा डांटा गया पुत्र, गुरु के द्वारा शिक्षित किया गया शिष्य सुनार के द्वारा हथौड़े से पीटा गया सोना, ये सब आभूषण ही बनते हैं। 

Sanskrit Slokas with meaning in Hindi

सत्यं माता पिता ज्ञानं धर्मो भ्राता दया सखा। 
शान्तिः पत्नी क्षमा पुत्र षडेते मम बान्धवाः।।

Transliteration:

Satyaṁ Mātā Pitā Gyānaṁ Dharmo Bhrātā Dayā Sakhā.
Śāntiḥ Patnī Kṣamā Putra Ṣaḍete Mama Bāndhavāḥ.

हिंदी अर्थ:

सत्य मेरीं माता के समान है, ज्ञान मेरे पिता के समान है, धर्म मेरे भाई के समान है, दया मेरे मित्र के समान है। तथा शान्ति मेरे पत्नी के समान है, क्षमा शीलता मेरे पुत्र के समान है। इस प्रकार ये  6 गुण (लोग) ही मेरे निकट संबन्धी हैं। 

यतः मूलम् नरः पश्येत् प्रादुर्भावं इह आत्मनः। 
कथं तस्मिन् न वर्तेते प्रत्यक्षे सति दैवते। 

Transliteration:

Yataḥ Mūlaṁ Naraḥ Pāśyat Prādurbhāvaṁ Iha Ātmanaḥ.
Kathaṁ Tasmin Na Vartate Pratyakṣe Sati Daivate.

हिंदी अर्थ :

जब मनुष्य स्वयं की उत्पत्ति के मूल में ही पिता हैं तब वह पिता के रूप में विद्यमान साक्षात् भगवान को ही क्यों नहीं पूजता है। 

पितृन्नमस्येदिवि ये च मूर्त्ताः स्वधाभुजः काम्यफलाभिसंध्यौ। 
प्रदानशक्ताः सकलेप्सितानां विमुक्तिदा येSनभि संहितेषु।।

Transliteration:

Pitr̥nnamasyedivi Ye Ca Mūrttāḥ Svadhābhujaḥ Kāmyafalābhisandhyō.
Pradānaśkatāḥ Sakalepsitānā Vimuktidā Ye'nabhi Saṁhiteṣu.

हिंदी अर्थ:

मैं अपने पिता नमन करता हूँ जो सभी देवताओं का प्रत्यक्ष रूप हैं, जो मेरी सभी आकांक्षाओं को पूर्ण करते हैं। मेरे पिता मेरे हर संकल्प को सिद्ध करने में मेरे आदर्श हैं, जो मेरी कठिनाइयों एवं चिंताओं से मुझे मुक्त करते हैं ऐसे प्रभु के रूप में विघ्नहर्ता को प्रणाम करता हूँ। 

Sanskrit Slokas with meaning 

पितृन्नमस्ये परमार्थभुता ये वै विमाने निवसन्त्यमूर्त्ताः। 
यजन्ति यानस्तमलैर्मनोभिर्योगीश्वराः क्लेशविमुक्तिहेतून।।

Transliteration:

Pitr̥nnamasye Paramārthabhutā Ye Vē Vimāne Nivasantyamūrttaḥ.
Yajanti Yānastamalērmanobhiryogīśvarāḥ Kleśavimuktihetūna.
हिंदी अर्थ :

मैं अपने  पिता के सामने झुकता हूँ, जो परमार्थ के निराकार आड़ में रहता हैं, जिन्हें सभी संघर्षों (संसार) से मुक्ति के लिए दोषहीन योगियों द्वारा पूजा जाता है। 

सर्वतीर्थमयी माता सर्वदेवमयः पिता।
मातरं पितरं तस्मात् सर्वयत्नेन पूजयेत्।।

Transliteration:

Sarvatīrthamayī Mātā Sarvadevamayaḥ Pitā.
Mātaraṁ Pitaraṁ Tasmāt Sarvayatnena Pūjayet.

हिंदी अर्थ:

मनुष्य के लिये उसकी माता सभी तीर्थों के समान है तथा पिता सभी देवताओं के समान पूजनीय होते हैं अतः उसका यह परम कर्त्तव्य है कि वह उनका यत्नपूर्वक आदर और सेवा करे। 

Read Also:

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post