Sanskrit slokas on Good Morning/ Good Morning Sanskrit shlokas

Good morning quotes in Sanskrit with meaning

Here are some Good morning quotes in Sanskrit with meaning, Sanskrit slokas on Good Morning, Good Morning Sanskrit slokas. 

सुप्रभात संस्कृत श्लोक हिंदी अर्थ सहित

"कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती ।

करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम् ॥"

English Translation:

Lakshmi ji resides in the front part of the palm, Sarasvati ji in the middle and Brahma ji resides in the root part, so both the palms should be seen in the morning.

Hindi Translation:

हथेली के सबसे आगे के भाग में लक्ष्मी जी, बीच के भाग में सरस्वती जी और मूल भाग में ब्रह्माजी निवास करते हैं, इसलिए सुबह दोनों हथेलियों के दर्शन करना चाहिए।



"शांताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशम्। 

विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्णं शुभाङ्गम्। 

लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम्। 

वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैक नाथम्।" 

English Translation:

Taking the calm form on Shesh-nag, the lotus is born from the navel of Lord Vishnu, He is the lord of all the gods, He is the basis of the whole universe, detached like the sky, and dark like a cloud, Whose eyes like the lotus, He is all wealth is the owner of. Yogis meditate on Him to know Him, My salutations to Lord Vishnu, the Destroyer of all fears of this world, Lord of all worlds

Hindi Translation:

शांत स्वरुप शेषनाग पर लेते, भगवान् विष्णु की नाभि से कमल उत्पन्न है, वे सब देवों के स्वामी हैं, वे सारे विश्व के आधार हैं, आकाश की तरह अलीप्त, और बादल की तरह सांवले हैं, जिनकी आँखें कमल के सामान, वही सभी संपत्ति के स्वामी हैं| योगी उन्हें जानने के लिए उनका ध्यान करते हैं, इस संसार के सब भय का नाश करने वाले, सब लोकों के स्वामी, श्री विष्णु भगवान् को मेरा नमस्कार

"धनानि भूमौ पशवश्च गोष्ठे भार्या गृहद्वारि जनः श्मशाने।

देहश्चितायां परलोकमार्गे कर्मोनुगो गच्छति जीव एकः।।"

English Translation:

Wealth remains on the land, in the cattle shed, in the wife's house, in the relative's crematorium and the body on the pyre. It is only karma that comes together on the path to the hereafter.

Hindi Translation:

धन भूमि पर, पशु गोष्ठ में, पत्नी घर में, संबन्धी श्मशान में और शरीर चिता पर रह जाता है। केवल कर्म ही है जो परलोक के मार्ग पर साथ-साथ आता है।


"मा कुरु धनजनयौवनगर्वं हरति निमेषात्कालः सर्वम्।

मायामयमिदमखिलं हित्वा ब्रह्मपदं त्वं प्रविश विदित्वा।।"

English Translation:

Do not take pride in wealth, people, and youth; Time snatches them away in a moment. Leaving this Maya and enter into Brahma-pada with this knowledge.

Hindi Translation:

धन, जन, और यौवन पर घमण्ड मत करो; काल इन्हें पल में छीन लेता है। इस माया को छोड़ कर इस ज्ञान से ब्रह्मपद में प्रवेश करो।

Sanskrit slokas on Good Morning

"कल्पयति येन वृत्तिं येन च लोके प्रशस्यते सद्भिः।

स गुणस्तेन च गुणिना रक्ष्यः संवर्धनीयश्च।।"

English Translation:

The quality which sustains the livelihood and is admired by all, that quality should be preserved and promoted for one's own development.

Hindi Translation:

जिस गुण से आजीविका का निर्वाह हो और जिसकी सभी प्रशंसा करते हैं, अपने स्वयं के विकास के लिए उस गुण को बचाना और बढ़ावा देना चाहिए।

मंगलमय श्लोक

"ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।

शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।"

English Translation:

One who is the best of all, is auspicious, who is the consort of Lord Shiva, who fulfills everyone's wishes. salutations to such mother Bhagwati

Hindi Translation:

जो सभी में श्रेष्ठ है, मंगलमय है, जो भगवान शिव की अर्धांगनी है, जो सभी की इच्छाओं को पूरा करती हैं | ऐसी माँ भगवती को नमस्कार करता हूँ

"मङ्गलं भगवान् विष्णुः मङ्गलं गरूडध्वजः ।

मङ्गलं पुण्डरीकाक्षः मंगलायतनो हरिः ॥"

English Translation:

Meaning Lord Vishnu is Mars, Garuda is Mars with vehicle, Mars with lotus-like eyes, Hari is the storehouse of Mars. Mangal means those who are auspicious, auspicious, auspicious.

Hindi Translation:

भावार्थ भगवान् विष्णु मंगल हैं, गरुड वाहन वाले मंगल हैं, कमल के समान नेत्र वाले मंगल हैं, हरि मंगल के भंडार हैं । मंगल अर्थात् जो मंगलमय हैं, शुभ हैं, कल्याणप्रद हैं ।

"चन्दनं शीतलं लोके, चन्दनादपि चन्द्रमाः।

चन्द्रचन्दनयोर्मध्ये शीतला साधुसंगतिः।"

English Translation:

Sandalwood is considered cool in the world, but the moon is cooler than sandalwood. The company of good friends is more cooling than both moon and sandalwood.

Hindi Translation:

संसार में चन्दन को शीतल माना जाता है लेकिन चन्द्रमा चन्दन से भी शीतल होता है। अच्छे मित्रों का साथ चन्द्र और चन्दन दोनों की तुलना में अधिक शीतलता देने वाला होता है।

Sanskrit slokas on Good Morning

"समुद्र वसने देवी पर्वत स्तन मंडिते ।

विष्णु पत्नी नमस्तुभ्यं पाद स्पर्शं क्षमश्वमेव ॥"

English Translation:

I salute you, O Bhumi-devi, who wears the clothes of the sea, has the breasts of a mountain and is the wife of Lord Vishnu. You will touch my feet. You forgive me for this.

Hindi Translation:

समुद्ररूपी वस्त्र धारण करनेवाली, पर्वतरूपी स्तनोंवाली एवं भगवान श्रीविष्णुकी पत्नी हे भूमिदेवी, मैं आपको नमस्कार करता हूं । मेरे पैरों का आपको स्पर्श होगा । इसके लिए आप मुझे क्षमा करें ।

"सर्वं परवशं दुःखं सर्वमात्मवशं सुखम्।

एतद् विद्यात् समासेन लक्षणं सुखदुःखयोः।।"

English Translation:

All that is in the control of others is sorrow. Everything that is under his control is happiness. In short, this is the symptom of happiness and sorrow.

Hindi Translation:

जो सब अन्यों के वश में होता है, वह दुःख है। जो सब अपने वश में होता है, वह सुख है। यही संक्षेप में सुख एवं दुःख का लक्षण है।


"ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरांतकारी भानु: शशि भूमि सुतो बुधश्च।

गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु ।।"

English Translation:

May Brahma, Vishnu and Lord Shiva, Sun, Moon, Bhumi, Sut i.e. Mars, Buddha, Guru, Venus, Shani Rahu and Ketu keep peace and protect us from all the planets.

Hindi Translation:

ब्रम्हा, विष्णु और भगवान शिव, सूर्य, चंद्रमा, भूमि सुत यानी मंगल , बुद्ध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु और केतु सभी ग्रहों की शांति करें और हमारी रक्षा करें। 


"गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति।

नर्मदे सिन्धु कावेरि जलऽस्मिन्सन्निधिं कुरु।।"

English Translation:

This mantra should be chanted while taking a bath. The meaning of this mantra is that O Ganga, Yamuna, Godavari, Saraswati, Narmada, Sindhu, Kaveri rivers! Come all of you in this water to take my bath.

Hindi Translation:

इस मंत्र का जाप नहाते समय करना चाहिए। इस मंत्र का अर्थ ये है कि हे गंगा, यमुना, गोदावरी, सरस्वती, नर्मदा, सिंधु, कावेरी नदियों! मेरे स्नान करने के इस जल में आप सभी पधारिए।


"विवादो धनसम्बन्धो याचनं चातिभाषणम्।

आदानमग्रतः स्थानं मैत्रीभङ्गस्य हेतवः।।"

English Translation:

Arguments, making relationships for money, asking, speaking more, taking loans, wanting to move ahead - all these lead to the breakdown of friendship.

Hindi Translation:

वाद-विवाद, धन के लिये सम्बन्ध बनाना, माँगना, अधिक बोलना, ऋण लेना, आगे निकलने की चाह रखना – यह सब मित्रता के टूटने में कारण बनते हैं।

"आदिदेव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर ।

दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर नमोऽस्तु ते॥"

English Translation:

Oh Adi-dev Bhaskar! I salute you, you are pleased with me, O Diwakar! Greetings to you, O Prabhakar! I bow before you.

Hindi Translation:

हे आदिदेव भास्कर! आपको प्रणाम है, आप मुझ पर प्रसन्न हों, हे दिवाकर! आपको नमस्कार है, हे प्रभाकर!आपको प्रणाम है।

Read Also-

Sanskrit Slokas on river

Sanskrit Slokas on India

Sanskrit Slokas on Son

Sanskrit Slokas on patience

Sanskrit Slokas on duty

Sanskrit Slokas on Success

"सर्वं परवशं दुःखं सर्वमात्मवशं सुखम्।

एतद् विद्यात् समासेन लक्षणं सुखदुःखयोः।।"

English Translation:

All that is in the control of others is sorrow. Everything that is under his control is happiness. In short, this is the symptom of happiness and sorrow.

Hindi Translation:

जो सब अन्यों के वश में होता है, वह दुःख है। जो सब अपने वश में होता है, वह सुख है। यही संक्षेप में सुख एवं दुःख का लक्षण है।

"यथा चित्तं तथा वाचो यथा वाचस्तथा क्रिया

चित्ते वाचि क्रियायां च साधूनामेकरूपता।।"

English Translation:

As is the mind, so is the speech, as is the speech, so is the action. There is uniformity (equality) in the mind, speech and actions of gentlemen.

Hindi Translation:

जैसा मन होता है वैसी ही वाणी होती है, जैसी वाणी होती है वैसे ही कार्य होता है। सज्जनों के मन​, वाणी और कार्य में एकरूपता (समानता) होती है।

"यस्य कृत्यं न विघ्नन्ति शीतमुष्णं भयं रति।

समृध्दिरसमृद्धिर्वा स वै पण्डित उच्यते।।"

English Translation:

Whose work is never hindered by frost, heat, fear, love, prosperity, or lack thereof, only he is truly superior.

Hindi Translation:

जिसका कार्य कभी ठंढ, ताप, भय, प्रेम, समृद्धि, या उसका अभाव से बाधित नहीं होता, केवल वही वास्तव में श्रेष्ठ है।

"शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा ।

शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥"

English Translation:

I bow to the light of such a lamp, which does auspiciousness, welfare, maintains health, wealth and destroys the enemy's intellect.

Hindi Translation:

जो शुभ करता है, कल्याण करता है, आरोग्य रखता है, धन संपदा करता है और शत्रु बुद्धि का विनाश करता है, ऐसे दीप यानी दीपक की रोशनी को मैं नमन करता हूं।

"कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम् ।

सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि ।।"

English Translation:

Karpuragauram- white like camphor. Karunaavataram- who are the direct incarnations of compassion. Sansarasara- the essence of the entire creation. Bhujagendraharam- This word means those who wear snakes as necklaces. Sada Vastam Hridayavinde Bhavambhavani Sahitam Namami- This means that I offer my obeisances to Shiva, who always resides in my heart with Parvati.

Hindi Translation:

कर्पूरगौरं- कर्पूर के समान गौर वर्ण वाले । करुणावतारं- करुणा के जो साक्षात् अवतार हैं । संसारसारं- समस्त सृष्टि के जो सार हैं । भुजगेंद्रहारम्- इस शब्द का अर्थ है जो सांप को हार के रूप में धारण करते हैं । सदा वसतं हृदयाविन्दे भवंभावनी सहितं नमामि- इसका अर्थ है कि जो शिव, पार्वती के साथ सदैव मेरे हृदय में निवास करते हैं, उनको मेरा नमन है ।

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post