Sanskrit Shlok 8/Sanskrit Slokas with meaning/संस्कृत श्लोक अर्थ सहित

Sanskrit Shlok with meaning 8

Here are mention Sanskrit Shlok with meaning:

यस्मिन् देशे य आचारः परम्पर्यक्रमागतः। 

वर्णानां सान्तरालानां स सदाचार उच्यते।। 

Transliteration:

Yasmin Deśe Ya Āchāraḥ Paramparyakramāgataḥ

Varṇānāṁ Sāntarālānāṁ Sa Sadāchāra Uchyate.

शब्दार्थाः (Word Meaning): 

यस्मिन्- जिस (which)   

देशे - देश (Country)

- जो (which)

आचारः - व्यवहार (Conduct)

परम्पर्यक्रमागतः -परप्मराक्रम से प्राप्त हुआ (That got by succession)

वर्णानां -समस्त वर्गों का (of all classes/categories)

सान्तरालानां- वर्गों के मध्य आए समस्त उपवर्गों का (of all subclasses of the classes)

-वह (He)

सदाचार -अच्छा आचरण (good conduct)

उच्यते - कहलाता है। (It is said)

Meaning (English): In a country, a conduct which is got by traditional is called the good conduct of all classes and the subclasses therein.

Meaning (Hindi): जिस देश में जो व्यवहार परप्मरा के क्रम से प्राप्त हुआ है, समस्त वर्गों का और वर्गों के मध्य में आए समस्त उपवर्गों का वह अच्छा व्यवहार कहलाता है। 

Post a Comment

please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post